shishu-mandir

पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता दे सकेंगे यह 31 जिलाधिकारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया है कि देश के 9 राज्यों के 31 जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने अधिकार दिया है।

new-modern
gyan-vigyan

इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं जिन में नागरिकता पंजीकरण के आधार पर दी जाएगी।

बताते चलें कि यह अधिकार नागरिकता कानून की धारा 16 के तहत दिया गया है। जिला स्तर पर नागरिकता देने के काम में तेजी लाने के मकसद से यह निर्णय किया गया है। वहीं इन देशों में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं। वहां से धार्मिक उत्पीड़न, प्रताड़ना व अन्य कारणों के चलते बड़ी संख्या में लोग भारत का रुख कर रहे हैं।