अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

Almora: जीआईसी लोधिया में 3 दिवसीय स्काउट – गाइड शिविर(Scout Guide camp) का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

IMG 20230823 WA0020

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Almora: 3-day Scout Guide camp concludes at GIC Lodhia, colorful programs organized

अल्मोड़ा 23 अगस्त, राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, अल्मोड़ा में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर (Scout Guide camp)का समापन हो गया है।


शिविर के अन्तिम दिवस में शिविर संयोजक शंकर लाल टम्टा ने तीन दिवसीय शिविर में जो गतिविधियाँ सम्पन्न हुई उनको अपने जीवन में उतारने को कहा।
समापन समारोह में सभी स्काउट व गाइडों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा सभी का मन मोह लिया, प्रशिक्षक आर.एस. खड़‌गत द्वारा चन्द्रमान-3 के बारे में सभी स्काउट गाइडों को बताया गया, साथ ही जंक फूड, नशामुक्ति, स्वच्छता व अनुशासन के बारे में भी बताया, शिविर के दौरान शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिशत, सिद्धान्त, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गाँठे, दिशा ज्ञान, पाक-कला, तम्बू निर्माण, हाइकिंग, ध्वज, शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा बीपी 6, स्काउट-गाइड ध्वज आदि के सम्बन्ध में जानकारी के साथ विभिन्न प्रकार की तालियों को बजाकर व गति गाकर शिविर में जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया।


उन्होंने बताया कि शिविर(Scout Guide camp) में राइका लोधिया से स्काउट – 16, गाइड़ें- 17, राइका रैंगल से स्काउट – 08 , राउमावि जुड़कफून से स्काउट – 6, तलाड़ से गाइड़ें – 06- शिविर में कुल 30 स्काउट व 23 गाइडों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षक की भूमिका दिगम्बर फुलोरिया DOC अल्मोडा आरएस खडायत, आरसी फुलोरिया, ऊषा पाल व सुनीता मेर आदि मौजूद थे।
शिविर समापन में विद्यालय स्टाफ एचएस बिष्ट – एमपी आर्या, प्रेम प्रकाश, शक्ति प्रसाद, एसएस चम्याल, एनएस राणा, केके जोशी, डा.विनोद कुमार लोहनी, कमला बोरा, अंजली शर्मा एस०सी०. गुणवन्त, एल. एम. मिश्रा. आरण के० काण्डपाल, दिनेश मेहला, किशन सिंह खोलिया, सीएस तिवारी, जमन सिंह चिलवाल, भुवन सिंह लटवाल राजेन्द्र सिंह लवाल, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Scout-Guide camp
3-day Scout-Guide camp concludes at GIC Lodhia

Related posts

बुद्ध और गांधी की भारत भूमि ने दिखाया दूसरों के लिए जीना क्या है : पीएम मोदी

Newsdesk Uttranews

नही सुलझ पा रहा चम्पावत के मल्लिकार्जुन स्कूल का विवाद

Newsdesk Uttranews

ग्रामोद्योग विकास संस्थान ने उठाई स्याहीदेवी वन क्षेत्र में फायर लाइनों की सफाई और इन्हें व्यवस्थित करने की मांग

editor1