उत्तराखंड— ​18 साल से विधवा पेंशन (vidhava pension) ले रही थी सुहागिन, पोल खुलने पर वसूली का नोटिस जारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

uttarakhand- 18 saal se vidhava pension le rahi thi suhagin

Screenshot-5

उत्तरकाशी, 09 दिसंबर 2020
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जालसाजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति के जिंदा होते हुए पत्नी पिछले 18 साल से विधवा पेंशन (vidhava pension)
का लाभ ले रही थी। शिकायत मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने महिला को वसूली का नोटिस जारी किया है।

holy-ange-school

जानकारी के मुताबिक जिले के सुदूरवर्ती मोरी प्रखंड के सिदरी गांव निवासी प्रतिमा देवी (40) अपने पति जयवीर सिंह के जिंदा होते हुए सरकारी विधवा पेंशन (vidhava pension) योजना का लाभ ले रही थी। लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ezgif-1-436a9efdef

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गांव के ही पूर्व प्रधान केशर सिंह पंवार ने वर्ष 2018 में समाज कल्याण विभाग में साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने प्रतिमा देवी पर
पति के जिंदा होते हुए भी विधवा पेंशन लेने का आरोप लगाया था। शिकायत पर विभाग ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई।

Current affairs एक नज़र में, 8 दिसंबर

महिला को वसूली का नोटिस जारी
इस मामले के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी कुलदीप रावत ने महिला को गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर ली गई विधवा पेंशन वसूली का नोटिस जारी किया है। महिला को 97400 रुपये की धनराशि व 3896 रुपये ब्याज समेत 2 सप्ताह के भीतर जमा करने को कहा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp