shishu-mandir

14वां दल गुंजी से पैदल बूंदी रवाना,17वें दल के एक और सदस्य ने यात्रा छोड़ी, खराब मौसम के बीच ध्वस्त रास्ते बने हुए हैं बाधा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। खराब मौसम के बीच बाधित चल रही कैलास मानसरोवर यात्रा की स्थिति में बुधवार को कुछ सुधार हुआ। पैदल रास्ते काफी हद तक दुरुस्त कर लिये जाने पर वापसी में गुंजी में रुका हुआ 14वां यात्री दल बुधवार को पैदल बूंदी के लिए रवाना हुआ। रास्ते बंद होने से यह दल पिछले कुछ रोज से गुंजी में रुका था। इधर धारचूला बेस कैंप में रुका हुुआ 17वां दल बृहस्पतिवार को आगे की यात्रा के लिए बूंदी रवाना होगा। हालांकि इस दल के एक और सदस्य महाराष्ट्र निवासी 52 वर्षीय रोमी अग्रवाल ने बुधवार को यात्रा बीच में ही छोड़ दी, जबकि 6 सदस्य मंगलवार और दो अन्य पहले ही यात्रा अधूरी छोड़कर जा चुके हैं। इस तरह 56 सदस्यीय इस दल में अब सिर्फ 48 यात्री रह गए हैं। गौरतलब है कि यह दल छंकन-लमारी में पैदल रास्ते ध्वस्त हो जाने से वापस धारचूला बेस कैंप लौट आया था। यात्रा अधिकारी डीएस बिष्ट ने बताया कि 15वां और 16वां दल चीन में हैं, जबकि 18वां और अंतिम दल संभवत बृहस्पतिवार को दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan