खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक ऐसी घटना सामने आई है जिनके बाद से सभी आश्चर्यचकित हैं। दरअसल रूड़की के नारसन कस्बे में बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि अचानक शरीर में हरकत देख सब हैरत में पड़ गए। किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने आंखें खोलीं तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जानकारी के अनुसार नारसन खुर्द निवासी विनोद की माता ज्ञान देवी (102) कुछ समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार सुबह अचानक बुजुर्ग महिला मूर्छित हो गई। आनन-फानन परिजनों ने डॉक्टर को बुलाकर बुजुर्ग की जांच करवाई। डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी और शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने ही वाले थे कि अचानक उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई। जब उन्हें जोर से हिलाया डुलाया गया तो उन्होंने आंखें खोल दी। बताया जा रहा है कि महिला स्वस्थ है और पहले की तरह ही खा-पी रही हैं।