shishu-mandir

झारखंड सरकार की अनोखी पहल : 1 रूपये में कराये जमीन की रजिस्ट्री

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए झारखंड की रघुवर दास सरकार ने महिलाओ के नाम पर 1रू में 50 लाख तक की जमीन/फ्लेट की रजिस्ट्री करने की योजना प्रारंभ की है। यह योजना लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही हैं यह योजना झारखंड में महिलाओं को मुख्‍यधारा में लाने, लैगिंग समानता लाने आदि के लिए लागू की गई है। महिलाओं के नाम संपत्ति खरीदें और उनके हकों में बढ़ोत्‍तरी भी हो इसी भावना के साथ झारखंड सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री के समय लगने वाले स्टांप डयूटी और निंबधन शुल्क को समाप्त कर दिया है। अभी तक स्टांप डयूटी और ​निबंधन शुल्क मिलाकर 7 प्रतिशत शुल्क देना होता था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan