shishu-mandir

दुकानों व मेडिकल स्टोरों में छापेमारी के दौरान मिली एक्यपायरी डेट की दवाईयां व खाद्य पदार्थ, कार्रवाई के निर्देश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

ed032aeb316a128bdcd387074267cb70

new-modern
gyan-vigyan

बागेश्वर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर, ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कई दुकानों व मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच पड़ा। इस दौरान कई दुकानों व मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ व दवाईयां मिली। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऐसे प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। 
 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर त्रिचा रावत, ड्रग्स इंस्पेक्टर मिनाक्षी बिष्ट एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र फुलारा ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर तथा मिठाई की दुकानों जिसमें दुर्गा फार्मेसी स्टोर, दुर्गा मेडिकल एजेन्सी, चौहान होम्योपैथिक क्लीनिक, मन्नु जनरल स्टोर, नीरज एजेन्सी, मुन्न लाल शाह जनरल स्टोर तथा करन स्वीट्स आदि स्थानों में छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोर एवं जनरल स्टोरो में एक्सपायरी डेट के दवाईयां एवं खाद्य पदार्थ मिले। 
 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर ने ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने जिन प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी डेट की सामाग्री पायी गयी है उन्हें तत्काल नष्ट कराने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सभी प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी बॉक्स भी रखने के निर्देश दियें, ताकि जो सामान एक्सपायरी हो जाता है, तो उसे इसी बॉक्स में रखना सुनिश्चित किया जाय। 
 

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के किसी भी मेडिकल, जनरल स्टोरो एवं मिठाई की दुकानों में किसी भी प्रकार का एक्सपायरी का सामान विक्रय न हो इस हेतु निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जाय, तथा दोषियों के विरूद्ध नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।