अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा (Almora) के कुछ युवा वर्क फ्रॉम होम के साथ ही कोरोना महामारी से प्रभावितों की लगातार मदद कर रहे हैं। युवाओं द्वारा एक टीम बनाकर यह कार्य किया जा रहा है जिसमें अजय सिंह लटवाल, नीरज सिंह सिंगवाल, प्रकाश बिष्ट, पंकज उपाध्याय, संदीप पपनै, पंकज रौतेला, कुंदन सिंह अधिकारी, नरेंद्र सिंह अधिकारी आदि शामिल हैं।
टीम के सदस्य अजय सिंह लटवाल कहते हैं कि इस महामारी के मुश्किल समय में हमें अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों का सहयोग अवश्य करना चाहिए। बताया कि इस मुहिम को उन्होंने पिछले माह लमगड़ा, धौलादेवी, काकरीघाट,ताकुला ब्लॉक के गॉवों से प्रारम्भ किया और जो अभी भी जारी है।
उन्होंने बताया की आज लमगड़ा ब्लॉक के कुछ गाँवों- ढौरा, कुन्यूरा, तमतुयरा, पलना, बजवार, खेरदा, बख आदि में जरूरतमंद 34 परिवारों तक राशन किट (जिस में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल,1 किलो चीनी,1 किलो नमक,1 किलो सरसों तेल, 1/2 सोयाबीन बड़ी, 4 साबुन) पहुँचाये। इस दौरान उन्हें ग्राम सभा ढौरा के समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह अधिकारी, नरेंद्र सिंह अधिकारी, हेम कुमार ने पूर्ण सहयोग किया
टीम के अन्य सदस्य बताते हैं कि नौकरी से अपना कुछ समय निकाल कर वह अपने खर्च से महामारी में जरूरतमंदो के लिए राशन किट पहुँचा रहें हैं। बताते हैं कि इस नेक कार्य में उन्हें अन्य साथियों के साथ-साथ गांव के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
कहते हैं की इस महामारी में अनेक लोगों की नौकरी तो छूटीं ही है परन्तु कुछ वर्ग ऐसा है जिन्हे मदद की अत्यधिक जरूरत है जिनमें दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बहिने, आर्थिक रूप से कमजोर एवं जिनका राशन कार्ड किन्ही कारणों से नहीं बन पाए हैं आदि लोग शामिल हैं। वे कहते हैं की इस मुहिम को वह आगे भी जारी रखेंगे। साथ ही वे सभी साथियों को धन्यवाद कहते हैं जो भी इस मुहीम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं।

