देश भर में युवाओं को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को सौंपी सरकारी नौकरी की चिट्ठी

शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों परिवारों के लिए खुशी का माहौल रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें…

n6618422541745653847144533cce7c89e6ad5337412457a23637c04d32494dd7a5faf6986bc47bfd3a9686

शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों परिवारों के लिए खुशी का माहौल रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, यह आयोजन देशभर में 47 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। यह पहल केंद्र सरकार के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसमें युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है।

रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी तंत्र का हिस्सा बनाकर उन्हें देश की तरक्की में भागीदार बनाना है। इस अवसर पर चयनित युवा देश के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों से जुड़े हैं, जिनमें गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान के जरिए सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ रोजगार देने का प्रयास कर रही है ताकि युवाओं को न केवल नौकरी मिले, बल्कि वे खुद को देश के भविष्य निर्माण में भी सहभागी महसूस कर सकें।

रोजगार मेले की शुरुआत केंद्र सरकार ने 22 अक्टूबर 2022 को की थी, जब पहले चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इसके बाद से अब तक इस पहल के तहत 10 लाख से ज्यादा स्थायी सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। बीते दिसंबर में आयोजित 14वें रोजगार मेले के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने 71 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियों की सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने बीते कुछ वर्षों में 21 देशों के साथ प्रवासन और रोजगार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल, यूनाइटेड किंगडम, इटली और खाड़ी देश प्रमुख हैं। इन समझौतों के जरिए भारतीय युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार के नए रास्ते खोले जा रहे हैं, जिससे उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

सरकार की इस पहल को न केवल बेरोजगारी कम करने की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के प्रयास के तौर पर भी समझा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि युवा भारत की ऊर्जा हैं और उन्हें सही अवसर देकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। रोजगार मेलों के जरिए सरकार ने इस दिशा में एक मजबूत और भरोसेमंद कदम बढ़ाया है, जिससे लाखों परिवारों के सपनों को नई उड़ान मिली है।