अगर आप भी रिचार्ज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है। इस फेस्टिव सीजन में हर तरफ ऑफर्स चल रहे हैं। इसी बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है।
इस बार कंपनी एक 72 दिन वाला शानदार प्रीपेड प्लान में बड़ी छूट दे दिया है जिसमें यूजर्स को कई सारे फ्री बेनिफिट्स मिलेंगे। फेस्टिव सीजन में यह प्लान ग्राहकों के लिए बहुत ही किफायती दाम में शानदार डील साबित हो सकता है।
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 72 दिन का सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 485 रुपए है। इस प्लान के तहत यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान में फ्री रोमिंग और कई अन्य फायदे भी मिलेंगे।
बात करें डेटा की तो यूजर्स को हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा यानी कुल मिलाकर 144GB डेटा। इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन 100 फ्री SMS का भी फायदा मिलेगा। बीएसएनल अपने हर मोबाइल यूजर्स के लिए BiTV का बिलकुल फ्री एक्सेस देती है। जिसके तहत यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स बिना पैसा खर्च किए एक्सेस मिलता है।
बीएसएनएल ने अपने पोस्ट में इस प्लान के लिए 15 अक्टूबर तक की घोषणा की है। कंपनी के इस ऑफर में यूजर्स को बीएसएनएल के सेल्फ केयर एप से रिचार्ज करने पर 2% का कैशबैक भी मिलेगा और ₹10 का फायदा भी हो सकता है।
आपको बता दे कि बीएसएनएल इसी महीने की 27 तारीख को अपनी 4g सर्विस पूरे भारत में लॉन्च करेगा जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। बीते साल बीएसएनल देश के हर टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का काम कर रही थी, जो अब लगभग लगभग पूरा कर लिया गया है।
4G सर्विस लॉन्च होने से BSNL यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ साथ कॉल डिसकनेक्शन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसी बीच कंपनी ने 72 दिन वाले एक सस्ते प्लान की भी घोषणा की है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट समेत कई और बेनिफिट्स मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL ने जहां 4G नेटवर्क देश भर में शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है तो वहीं दूसरी ओर 5G नेटवर्क पर भी काम शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कई शहरों के लिए 5G FWA नेटवर्क लाइव कर दिया है। हैदराबाद के साथ-साथ इसे बेंगलुरू समेत कई दक्षिण भारतीय शहरों में लाइव किया गया है।
