6 साल की अंशिका मां से लिपटकर दर्द से तड़पती रही। उसकी उंगलियों से लगातार खून बह रहा था। बच्ची की यह हालत पार्क में लगे स्टील की बेंच के छेद में दो उंगलियां फंस जाने के कारण हुई थी।
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में बेंच का टुकड़ा काटकर उसकी उंगलियों को बाहर निकाला गया।
यह घटना नोएडा के सेक्टर 53 के फवारा पार्क की है। इस घटना से सभी अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत है जिनके भी बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं। वह जरूर ध्यान रखें। अंशिका की मां रेनू ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी 6 वर्षीय अंशिका शाम को अपनी दो बड़ी बहनों के साथ पार्क में खेलने गई थी। खेलने के बाद अंशिका बेंच पर बैठ गई। इसी दौरान उसने अपने दोनों हाथों की दो उंगलियां बेंच के छेद में फंसा लीं।
बच्ची को दर्द से कराहता देखकर पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे।
फायर स्टेशन के अधिकारी (एफएसओ) योगेंद्र कुमार ने बताया कि पहले बच्ची ने उंगलियों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन स्टील की बेंच होने के कारण उसकी उंगलियां बुरी तरह कट गई थीं। हड्डियां तक दिख रही थीं।
योगेंद्र का कहना है कि करीब एक कुंतल वजनी बेंच से फंसी बच्ची की उंगलियों को निकालने के लिए कटर मंगाना पड़ा। कटर से बेंच के उस हिस्से को काटा गया जिसमें उंगली फंस गई थी। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बच्ची दर्द से लगातार तड़पती रही।
यहां ग्राइंडर के स्टील के टुकड़े को बेहद सावधानी से काटा गया। 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उंगलियों को स्टील के टुकड़े से अलग किया जा सका। प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 11 बजे अस्पताल से बच्ची को छुट्टी दे दी। बच्ची अभी अपने परिवार के साथ नोएडा के गिझौड़ गांव में रह रही है।