बनभूलपुरा इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है जहां एक शख्स को उसके ही सालों ने इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी बीवी पर हाथ उठा दिया था। इस बात की खबर जब पत्नी ने अपने भाइयों को दी तो वो भड़क गए। तीनों भाई रात को ही वहां पहुंच गए और जीजा को बेरहमी से पीटने लगे। लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक जीजा अधमरा हो चुका था।
मूल रूप से यूपी के बाराबंकी जिले के दरियाबाग का रहने वाला 27 साल का अमरीका अपनी बीवी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रहा था। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती में उसका ससुराल है। अमरीका कूड़ा बीनकर अपने परिवार का पेट पालता था। सोमवार रात किसी बात पर उसका अपनी बीवी आशा से झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अमरीका ने बीवी पर हाथ उठा दिया। आशा ने अपने भाइयों को सारी बात बता दी।
सालों ने बहन की बात सुनी तो ताव में आ गए। बिना कुछ सोचे समझे तीनों भाई संजय मनोज और देवा वहां पहुंचे और अमरीका को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि अमरीका मौके पर ही बेसुध हो गया। आसपास के लोगों ने जब ये मंजर देखा तो उन्होंने बीच बचाव किया लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे। अगली सुबह अमरीका की मौसी ने उसे गंभीर हालत में देखा तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बनभूलपुरा थाने के प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।