प्लेन उड़ाने लायक नहीं, जाकर चप्पल सिलो– ट्रेनी पायलट की शिकायत पर भड़का भेदभाव का मामला

इंडिगो एयरलाइंस से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक ट्रेनी पायलट ने अपने ही सीनियर अधिकारियों पर जातिगत अपमान और भेदभाव के…

n6695750081750660180804b94cef7fd797ee6fe911c06b1fa52db004e195d39c6a76551ce719e318253a48

इंडिगो एयरलाइंस से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक ट्रेनी पायलट ने अपने ही सीनियर अधिकारियों पर जातिगत अपमान और भेदभाव के आरोप लगाए हैं। इस शिकायत के बाद तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। पायलट ने बताया कि उसे जानबूझकर परेशान किया गया और उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई।

बेंगलुरु के रहने वाले पैंतीस साल के इस युवक ने बताया कि उसे पिछले महीने एमार कैपिटल टॉवर में मीटिंग के लिए बुलाया गया था। यहीं एयरलाइंस का ऑफिस भी है। वहां पहुंचते ही उसके फोन और बैग को बाहर रखने को कहा गया। उसने बताया कि मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने उसे कई बार अपशब्द कहे और कहा कि वह विमान उड़ाने लायक नहीं है। उसे बोला गया कि जाकर चप्पलें सिले। इतना ही नहीं बल्कि उसके बारे में कहा गया कि इसकी तो चौकीदार बनने की भी औकात नहीं है।

पीड़ित ने कहा कि मीटिंग करीब आधे घंटे चली और उस दौरान उसे बार बार नीचा दिखाया गया। ये सब बातें उसकी जाति को निशाना बनाकर कही गईं। उसका आरोप है कि ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। कभी उसे सैलरी से वंचित किया गया तो कभी दोबारा ट्रेनिंग के लिए मजबूर किया गया। उसे बेवजह चेतावनी पत्र भी दिए गए और यात्रा भत्ता तक रोक दिया गया।

उसने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत कंपनी के बड़े अधिकारियों से लेकर एथिक्स कमेटी तक की लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने एससी एसटी सेल से संपर्क किया और अब जाकर मामला दर्ज हुआ है।

पहले ये शिकायत बेंगलुरु में जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज की गई थी लेकिन बाद में इसे गुरुग्राम के डीएलएफ वन थाने भेजा गया। यहां इस मामले में जो धाराएं लगाई गई हैं वो सीधे तौर पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को अपमानित करने से जुड़ी हैं। इसके साथ साथ धमकी देने और जानबूझकर अपमान करने जैसी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी गवाहों से पूछताछ की जाएगी और जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एयरलाइंस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन जिस तरह के आरोप लगे हैं उन्होंने कंपनी की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।