shishu-mandir

Bageshwar— डीएम बोले तीन वर्षों में जनपद को बनाएंगे क्षयरोग मुक्त

editor1
4 Min Read

बागेश्वर, 24 मार्च, 2022- जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विश्व क्षयरोग दिवस के मौके पर कहा​ कि आगामी तीन वर्षों में जनपद, प्रदेश व देश को क्षयरोग मुक्त करना लक्ष्य है। अपील करते हुए कहा कि टी.बी. के लिए जागरूक की मरीजो को चिन्हित कर उन्हें तुरन्त उपचार प्रदान कर टी.बी.मुक्त भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विश्व के टी.बी. मरीजों में 25 प्रतिशत टी.बी. मरीज भारत में है, जिसमें मृत्य दर भी अधिक है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी ने सभी टी.बी. मरीजों से नियमित दवाऐं लेने की अपील करने के साथ ही कहा खासी होने पर तुरंत चिकित्सालय में जाकर जांच करायें व टी.बी. पुष्टि होने पर नियमित दवाऐं लें, तभी टी.बी से निजात पा सकते है। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को क्षयरोग जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए चिकित्सको, पैरामेडिकल व आशा वर्कर को प्रशिक्षण देने को कहा, ताकि अधिक से अधिक टी.बी. मरीजो का चिन्हिकरण कर जांच हो सकें।

उन्होंने कहा कि टी.बी. वैक्ट्रीयल बीमारी है हवा द्वारा फैलता है, इसलिए जहां पर अधिक जनता निवासरत है, उन क्षेत्रों में जागरूकता एवं जांच शिविर लगायें जाए, ताकि टी.बी. मरीजो को चिन्हित कर उनका उपचार प्रारंभ कर टी.बी. को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि टी.बी.मरीज अभी भी बीमारी छुपाते है, जो गलत है। उन्होंने कहा टी.बी. का शत-प्रतिशत ईलाज है, इसलिए बीमारी छुपाये नहीं, चकित्सको को बतायें, जिससे इलाज हो सकें। उन्होंने कहा मरीजो को उपचार में अधिक बोझ न पडे इसके लिए सरकार द्वारा मुफ्त जांच, दवाऐं उपलब्ध करायी जाती है। दवाऐ घर-घर जाकर भी दी जाती है साथ ही मरीजो को प्रोत्साहन राषि भी दी जाती है, इसलिए मरीज स्वास्थ लाभ उठायें, व टी.बी. रोग उन्मूलन में सहभागी बनें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा ने कहा कि खांसी होने पर शीघ्र चिकित्सालय में दिखायें व जांच करायें, ताकि जॉच कर दवाऐं प्रारंभ की जा सकें व टी.बी. को फैलने से रोका जा सकें। कार्यक्रम में वरिष्ठ क्षयरोग चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया ने कहा कि टी.बी. प्रति जनता में जागरूकता बढ रही है इसलिए जनपद में टी.बी. मरीजों की संख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत को क्षयरोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया गत वर्श जनपद में 386 टी.बी. मरीज पॉजिटिव चिन्हित थे, जिसमें से 291 मरीज उपचार कर ठीक हो गयें है, षेश मरीजो का उपचार चल रहा है।

इस वर्ष जनवरी से मार्च तक 82 टी.बी. पॉजिटिव मरीज चिन्हित किये गयें है जिनको उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार मरीजो को मुफ्त जांच कर दवाऐं उपलब्ध कराती है तथा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। सरकार द्वारा जीत योजना के अंतर्गत टी.बी. मरीजों को घर-घर जाकर दवाऐं उपलब्ध करायी जाती है।

कार्यक्रम में एमओ डॉ0 शिवांगी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी, मनोज पाठक, देवकी नंदन कुनियाल सहित स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट हरिप्रसाद ने किया।