shishu-mandir

उत्तराखंड परिवहन निगम की टायर फैक्टरी बंद, बसों के पहिये थमे

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। इसी बीच पर्वतीय डिपो की बसों में खराबी की वजह से बसों के पहिये थम रहे हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की टायर फैक्टरी बंद पड़ी है और स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं हैं। इस वजह से जो बस खराब हो रही है, वह खड़ी हो रही है। हालांकि, परिवहन निगम का दावा है कि दो से तीन दिन में व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय डिपो की रोजाना औसतन 15 से 20 बसें ऑफरूट हो रही हैं। जब इन बसों की कार्यशाला में रिपोर्ट चेक की गई तो पता चला कि ज्यादातर बसों के पहिये टायर या कमानी की कमी की वजह से थम रहे हैं। स्पेयर पार्ट्स मांगने पर भी नहीं दिए जा रहे क्योंकि निगम के पास उपलब्ध नहीं हैं। परिवहन निगम की कार्यशाला में बनी टायर की फैक्टरी तीन माह से बंद पड़ी हुई है। इस वजह से बसों के टायरों पर रबड़ नहीं चढ़ पा रही।

saraswati-bal-vidya-niketan