shishu-mandir

बम—बम भोले के नारों के साथ कैलाश मानसरोवर का 17वां दल अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना, यात्रा को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 17वां दल आज सुबह धौलछीना पहुंचा। इस दौरान व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। धौलछीना में अल्प विश्राम के बाद अपने यात्री अपने अगले पड़ाव धारचूला के लिए रवाना हुए। 17 वे यात्रा दल में कुल 56 यात्री शामिल है। जिसमें 11 महिलाएं तथा 45 पुरुष हैं। इस दल का नेतृत्व लाइजनिंग ऑफिसर एसएसपी अल्मोड़ा पीएन मीणा कर रहे है।

saraswati-bal-vidya-niketan
https://uttranews.com/2019/08/16/murder-champawat-school-karmchari/

इस दल में मध्य प्रदेश के अभय सिंह (27) सबसे युवा तथा राजस्थान के सुचिता कुमार (66), हरियाणा के सुभाष चंद्र (66), कर्नाटक के मदन मोहन वारसी (66), सबसे अधिक उम्र के यात्री शामिल हैं। गाजियाबाद निवासी तरुण रहेजा लगातार सातवीं बार और दिल्ली निवासी डॉ उमेश चंद्र गर्ग लगातार पांचवीं बार यात्रा में जा रहे हैं। सभी यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम की व्यवस्थाओं की तारीफ की। साथ ही यात्रा को लेकर सभी यात्री काफी उत्साहित नजर आये। बाद में बम—बम भोले के नारों के साथ यह दल अपने अगले पड़ाव धारचूला के लिए रवाना हुये।