क्या अब जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? महिला आयोग की अध्यक्ष भड़की कथा वाचक पर, कार्यवाही को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात

लड़कियों को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से दिए गए बयान पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। अब इस मामले को लेकर राज्य महिला…

n67428436417536315938160d57e1989681271b5f9d8138f6caca897dd5fd05b22002c884555e78566bd353

लड़कियों को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से दिए गए बयान पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। अब इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष बबीता चौहान का बयान सामने आया है। बबीता चौहान ने अनिरुद्धाचार्य के बयान की निंदा की और कार्रवाई की मांग की। ऐसे में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई है।


अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अनिरुद्धाचार्य जेल जाएंगे?
आपको बता दे की कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल की महिलाओं को कहा था कि वह तीन-चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं। उनके इस बयान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।

विवाद गहराने के बाद अनिरुद्धाचार्य का एक नया वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें वह माफी मांग रहे हैं। उन्होंने सफाई दी की वायरल हुआ वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है। इन सबके बीच यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान का विरोध किया। उनके बयान को घटिया करार दिया है।


महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि आपकी कथा सुनने वालों में 80 फीसदी महिलाएं होती हैं और उनके चरित्र पर इतना घिनौना आरोप लगाया, माफी मांगना कोई सॉल्यूशन नहीं है। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता है। इसका संज्ञान लेकर इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।