क्या सच में 2025 लाएगा तबाही, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की चिंता

हर किसी के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आने वाला कल कैसा होगा. लोग अक्सर इस उम्मीद में रहते हैं कि कोई…

n66573016017481763852023f7097e96aa4dd70513d257ec5df69a8352962794fc82ba5ddffeac8827510f4

हर किसी के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आने वाला कल कैसा होगा. लोग अक्सर इस उम्मीद में रहते हैं कि कोई तो उन्हें बता दे कि आगे क्या होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम चर्चा में आ गया है, जिनकी कही गई बातें पहले भी कई बार सच साबित हो चुकी हैं.

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने 1996 में दुनिया को अलविदा कहा था. लेकिन अपने पीछे वो ऐसी कई बातें छोड़ गई हैं जो आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. कहा जाता है कि उनकी आंखों की रोशनी महज बारह साल की उम्र में चली गई थी. लेकिन इसके बाद उन्हें भविष्य दिखने लगा था.

अब जो बात फिर से सुर्खियों में है, वो है 2025 को लेकर उनकी भविष्यवाणी. इसमें उन्होंने कहा था कि आने वाला एक साल दुनिया के लिए बहुत मुश्किल भरा हो सकता है. माना जा रहा है कि 2025 में बड़ा आर्थिक संकट दस्तक दे सकता है, जो वैश्विक स्तर पर तनाव और अस्थिरता को जन्म देगा.

उनकी मानें तो इस साल कई देशों की नीतियां बाजारों में भारी उथल-पुथल ला सकती हैं. जिससे न केवल बैंकिंग व्यवस्था चरमरा सकती है, बल्कि दुनिया भर में हिंसा और सामाजिक तनाव भी पनप सकता है. उन्होंने इसे इंसानियत के पतन का संकेत बताया था.

यह भविष्यवाणी ऐसे समय में सामने आई है जब दुनिया पहले से ही आर्थिक चुनौतियों और वैश्विक संघर्षों से जूझ रही है. ऐसे में बाबा वेंगा की बातों को नजरअंदाज करना आसान नहीं है. उनकी भविष्यवाणियां पहले भी सोवियत संघ के विघटन से लेकर अमेरिका पर हुए 9/11 हमलों तक सच साबित हो चुकी हैं. यही वजह है कि उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता है.

बताया जाता है कि बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की थीं. उनके कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. और अब जब उन्होंने 2025 को लेकर जो आशंका जताई है, उसने आम लोगों के साथ-साथ वैश्विक नेतृत्व को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.