Almora: Wildlife cub dies after being hit by a vehicle on the middle of the road
अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2023- अल्मोड़ा के समीप चितई के पास एक वन्य जीव शावक(Wildlife cub) को वाहन ने टक्कर मार दी।
घटना के बाद सड़क पर ही शावक(Wildlife cub) की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शावक गुलदार का है, जो बीच सड़क पर पड़ा है।
संभवत: किसी वाहन की चपेट में शावक आ गया हो गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी है।
