सांप को बचाते हुए सोनू सूद ने दिया जागरूकता का संदेश, बोले– ऐसा करने से पहले सोचें सौ बार

मुंबई की एक रिहायशी सोसाइटी में उस वक्त हलचल मच गई, जब वहां एक सांप दिखाई दिया। लेकिन इससे पहले कि कोई घबराता या अनहोनी…

n673273072175300483162072ac4a76c668ef9737c43da35c660884aba0e4496a02998a56f7ca49ee561f7f

मुंबई की एक रिहायशी सोसाइटी में उस वक्त हलचल मच गई, जब वहां एक सांप दिखाई दिया। लेकिन इससे पहले कि कोई घबराता या अनहोनी की आशंका होती, अभिनेता सोनू सूद सामने आए और पूरी तरह शांत रहते हुए अपने हाथों से सांप को पकड़ लिया। यह नज़ारा शनिवार को देखने को मिला, जिसकी झलक खुद सोनू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। वीडियो में वह लोगों को सावधानी बरतने और ज़रूरत पड़ने पर पेशेवरों को बुलाने की सलाह देते दिखे।

उन्होंने बताया कि यह एक रैट स्नेक था, जो ज़हरीला नहीं होता। फिर भी उन्होंने लोगों को आगाह किया कि ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं लेकिन खुद भी कुछ करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा– “मुझे तो आता है सांप पकड़ना, इसलिए मैंने पकड़ लिया, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए हमेशा प्रोफेशनल्स को ही बुलाएं। अलर्ट रहना बहुत ज़रूरी है।”

सोनू सूद ने केवल सांप को नहीं बचाया बल्कि एक ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि जानवरों को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित तरीके से उन्हें बचाना चाहिए, लेकिन इसके लिए अनुभव होना ज़रूरी है।

सोनू सूद इससे पहले भी कई बार अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के लातूर जिले के हडोल्टी गांव के 76 वर्षीय किसान अंबादास पवार की मदद की थी। किसान बैल खरीदने में असमर्थ था और खुद अपने कंधों पर हल रखकर खेत जोत रहा था। यह वीडियो जैसे ही सोनू ने देखा, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा– “आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं।” और कुछ ही दिनों में उस किसान के घर एक जोड़ी बैल पहुंचा दी गई।

सोनू सूद लगातार अपने कामों से यह साबित कर रहे हैं कि इंसानियत सिर्फ शब्दों की चीज़ नहीं, बल्कि उसे जीने का नाम है। चाहे कोई भूखा हो, बीमार हो या खतरे में हो, सोनू हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।