रक्षा बंधन 2025 में भद्रा का असर रहेगा या नहीं, जानें राखी बांधने का शुभ समय

रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार का त्योहार है जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों…

n6759697861754664990033badf5fb6eee72da1acf33fa6f048418e9afb4abb0cec4ed57853a4b206de8ff7

रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार का त्योहार है जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए राखी बांधती हैं इस साल यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा यह पर्व भारत सहित दुनिया भर में जहां जहां हिंदू रहते हैं वहां मनाया जाता है ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगा भद्रा आज दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर कल आधी रात 1 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगा राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त सुबह 5 बजकर 48 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा ज्योतिष के मुताबिक राखी कभी भी बांधी जा सकती है लेकिन जो लोग चाहते हैं कि राखी पूर्णिमा के समय बांधी जाएं वे 9 अगस्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से पहले राखी बांध लें राखी बांधते समय राहु काल का कोई असर नहीं होगा इस बार राहु काल में भी राखी बांध सकते हैं लाल रंग की राखी बांधना भी ठीक रहेगा राखी बांधने के बाद माता पिता का आशीर्वाद लेना जरूरी है राखी बांधते वक्त भाई का सिर खुला होना चाहिए और राखी बांधने के बाद मिठाई खिलानी चाहिए रक्षा बंधन भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाली परंपरा है।