Weather update- उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली,…

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम परिवर्तन को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ इलाकों तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। वहीं राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।