भारत के कई राज्यों में मई महीने में मौसम ने करवट ली है। अब आंधी, तूफान और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर-पश्चिम भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस बदलाव का असर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत अन्य राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदल चुका है। आने वाले तीन दिनों तक यानी 17 मई तक, कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
13 मई से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 16 से 17 मई के बीच हिमाचल प्रदेश में भी तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, 12 और 13 मई को निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी अगले पांच दिनों तक गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है।
14 से 16 मई के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है।
