shishu-mandir

पंपिग पेयजल योजना के बावजूद प्यासे रहने को मजबूर हैं लमगड़ा के ग्रामीण,डीएम दरबार धमके ग्रामीण दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

अल्मोड़ा-: विकासखंड लमगड़ा में लंबे प्रयास के बाद बनी कपिलेश्वर पेयजल योजना अस्तित्व में आने के एक साल बाद ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है| नियमित रूप से पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं और अपनी समस्या लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में पहुंच कर आपूर्ति सुचारु करने की मांग की|
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पेयजल पम्पिंग योजना कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुई तथा
पानी भी पेयजल हेतु उपलब्ध होने लगा। आज विद्युत की सुचारू आपूर्ति न होने
के कारण क्षेत्रीय जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
कांग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने कहा कि उक्त योजना से
सुचारू पेयजल आपूर्ति न होने के कारण दर्जनों गांव की जनता आक्रोशित है।
पेयजल की आपूर्ति न होने का कारण विद्युत विभाग द्वारा इस योजना के लिए
अलग फीडर नही दिया जाना है। हमें जहां तक जानकारी है, विद्युत विभाग ने जो स्टीमेट प्रारम्भ में दिया उसमें अलग फीडर लगाने की ही व्यवस्था थी।
डीएम की गैरमौजूदगी में ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि विद्युत विभाग द्वारा स्टेशन की सीधी लाईन पम्पिंग योजना
में जोड़ दी गयी है। वर्तमान में उच्यूर पट्टी के किसी भी गांव में से शट डाउन का
लाईन में कार्य होता है तो पूरी पम्पिंग योजना भी बन्द हो जाती है। इस पम्पिंग में
लगातार विद्युत आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को 1, 2 या कभी-कभी अधिक दिनों
| तक पेयजल के लिये इन्तजार करना पड़ रहा है।कहा कि योजना के निर्माण के बाद भी अनेक ग्राम सभा पानी सुचारू नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जल निगम विभाग को आदेश करने की मांग करते हुए कहा कि ग्राम चौम, कलसीमा, अनेरियाकोट, तोली, रतखान,
गौना , डैली, टकोली, ठाट, मेरधूरा, पलना, तुलेड़ी आदि दर्जनों गांव पानी के लिए परेशान हैं और उपरोक्त गांवों में 15 दिन के अन्दर जल आपूर्ति नहीं होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा| ज्ञापन में ललित सतवाल, हेम कुमार आर्या, राजेश अधिकारी, जीवन सिंह, चंदन सिंह, मोहिनी देवी, सरुली देवी, अनिल मेर आदि मौजूद थे|

new-modern
gyan-vigyan