राजस्थान के उदयपुर से एक बेहद हैरान करने वाली घटना इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यह बेहद दिलचस्प मामला भी है। यहां एक तेंदुआ अचानक घर में घुस आया घर में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे लेकिन इस घर की एक महिला ने काफी साहस दिखाया और उस तेंदुए को पकड़ लिया है
अब इस महिला की हर तरफ चर्चा हो रही है। महिला ने डरने की बजाय अपना साहस दिखाया और समझदारी के साथ इस स्थिति का सामना किया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ अचानक मोहल्ले में घुस आया और वहां से होते हुए एक घर में पहुंच गया लोग चिल्लाने लगे और हर तरफ अफरा तफरी मच लेकिन महिला ने हार नहीं मानी।
उसने तुरंत रस्सी उठाई और मौके का फायदा उठाते हुए तेंदुए को बांधने में कामयाब हो गई। आमतौर पर ऐसे हालात में लोग डरकर भाग जाते हैं, लेकिन इस महिला ने अपने हिम्मत और दिमाग का परिचय देते हुए वन विभाग को फोन कर सूचना दी।
थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम वहां पर आई और सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पड़कर जंगल में छोड़ दिया इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग महिला को जमकर बधाई दे रहे हैं और उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। उसे असली शेरनी कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा यह दूसरी शेरनी कहां से आ गई जिसने मुझे रस्सी से बांध दिया। वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि महिला ने शेरनी बनकर तेंदुए को काबू किया और पति बेचारा कहीं कोने में दुबक कर बैठा होगा।
