उड़ीसा। 12 जुलाई 2021- हिंदू धर्म की आस्था की प्रतीक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज प्रारंभ हो रही है। कोरोना वायरस महामारी के चलते जगन्नाथ रथयात्रा छोटे दायरे में ही सम्पन्न कराई जाएगी।
उड़ीसा राज्य के पुरी से आरंभ होने वाली इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का भी रथ निकाला जाता है। इस वर्ष यात्रा 12 जुलाई को प्रांरभ हो रही है, जो देवशयनी एकादशी के दिन 20 जुलाई तक चलेगी।
आप भी नीचे क्लिक कर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
बताते चलें कि पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ का धाम हिंदुओं धर्म के चार धामों में से एक है तथा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सैकड़ों साल से हो रही है। जगन्नाथ रथयात्रा को देखने के लिए देश-विदेश के अनेक लोग भुवनेश्वर पहुंचते हैं परंतु कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या में ही लोगों को यात्रा में शामिल होने का निर्देश है।

