Viral Video: इस स्कूटी वाली आंटी की ड्राइविंग को देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी, क्या मिल पाएगा इन्हें लाइसेंस?

सोशल मीडिया पर एक महिला का ड्राइविंग टेस्ट को वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी रोक पा रहे हैं।…

n6697686271750838007214b1e8740a29e86b5f1b4c23da3e018517e6bf6db32d1ffe65fa30920fd704a8ce

सोशल मीडिया पर एक महिला का ड्राइविंग टेस्ट को वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी रोक पा रहे हैं।

दरअसल एक वायरल क्लिप में महिला जिस तरह से लड़खड़ाते हुए स्कूटी चला रही है उसे देखकर हर कोई उसका मजाक बना रहा है। उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि लगता है कि है और बिना प्रैक्टिस के ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आ गई है।


महिलाओं की ड्राइविंग स्किल्स को लेकर वैसे भी इंटरनेट पर खूब मीम्स और जोक्स बनते रहते हैं, लेकिन वायरल हुआ यह वीडियो तो जैसे उन सब का बाप है. इस वीडियो में महिला ने तो अपनी ड्राइविंग ‘स्किल’ से नया इतिहास ही रच दिया है।


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देती है लेकिन जिस तरह महिला अपनी स्कूटी संभाल रही है उसे देखकर बाकी लोग भी डर गए हैं। स्कूटी पर महिला का कंट्रोल ऐसा है जैसे मानो कि वह किसी भी दिशा में जा रही है।


वीडियो आप देख सकते हैं कि महिला जैसे-तैसे स्कूटी को पैर से धकेलते हुए आगे बढ़ा रही है। महिला की इस ‘खतरनाक’ ड्राइविंग को देखकर वहां से गुजर रही लाल रंग की कार भी रुक जाती है, यह सोचकर कि कहीं महिला अपनी स्कूटी सीधे उसमें ही न ठोक दे। वैसे, महिला ने जिस लेवल की ‘परफॉरमेंस’ दी है, उससे तो यही लग रहा है कि वो इस टेस्ट में निश्चित रूप से फेल होने वाली है।


@Dr_MonikaSingh_ एक्स हैंडल से यह वायरल डॉ. मोनिका सिंह नाम की एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, वो स्त्री है…वो कुछ भी कर सकती है। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर लगभग 10 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स एक से बढ़कर एक मजाकिया रिएक्शन्स दे रहे हैं. Viral मछली फ्राई करने चले थे, खुद ही फ्राई होने से बचे!


एक यूजर ने कमेंट किया, इससे अच्छा तो आंटी पैदल ही चली जातीं। दूसरे यूजर ने कहा, मैं इंतजार कर रहा था कि आंटी कब कार को ठोकेंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है कि शोरूम से सीधे लाइसेंस लेने आ गई। एक और यूजर ने कहा, यह वीडियो नेपाल के किसी ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का है।