गोल्डन ईगल पक्षी सबसे धारदार तरीके से शिकार करने के लिए माना जाता है। ईगल ऐसा पक्षी है जो की अपनी पैनी नजरो से बहुत ही सूक्ष्म तरीके से हवा में भी शिकार कर लेता है। एक वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा शानदार दृश्य गोल्डन ईगल का शायद ही आपने देखा होगा।
अक्सर गोल्डन ईगल पहाड़ों में पाए जाते है और बेहद ताकतवर माने जाते है। वह कई दूरी से भी अपने शिकार को भाप लेते है और चंद मिनटों में शिकार कर लेते है। गोल्डन ईगल का वीडियो X के @BIFFDON पर शेयर किया गया है।
देखें वीडियो –