अल्मोड़ा में छात्रों के बीच हिंसक टकराव, 12 से ज़्यादा पर एफआईआर

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद शुरू हुआ छात्रों का विवाद अब गंभीर रूप ले…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद शुरू हुआ छात्रों का विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। मंगलवार की रात छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बाल विक्रम सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने बुधवार शाम तक चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है। सभी नामजद आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

जानलेवा हमले की तहरीर

एनएसयूआई नेता बाल विक्रम सिंह रावत ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार रात रीगल हॉल के पास टाइगर ग्रुप से जुड़े आशीष जोशी, तन्मय जोशी, राहुल भंगरी उर्फ बन्नी समेत तीन अन्य अज्ञात युवकों ने उन पर लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक और धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने गला दबाकर जान लेने की कोशिश भी की और धमकी दी कि अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायतें

इस मामले में सिर्फ एकतरफा आरोप नहीं हैं। टाइगर ग्रुप से जुड़े आशीष जोशी ने एनएसयूआई से जुड़े पंकज कार्की, बाला, देव मिक्षा और गोलू सतवाल के खिलाफ भी मारपीट व गाली-गलौच के आरोप में तहरीर दी है।

वहीं, छात्र संघ के पूर्व सचिव गौरव सिंह सतवाल ने भी टाइगर उर्फ आशीष जोशी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और हमला करने के आरोप लगाए हैं।

महिला ने लगाया घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप

इस विवाद के बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। खोल्टा निवासी मीरा भंडारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर पवन मेहरा, शुभांशु रौतेला, गोलू सतवाल, प्रदीप बिष्ट और मयंक बिष्ट सरिया-डंडे लेकर उनके घर में जबरन घुसे और “राहुल भंडारी को बाहर निकालो” कहते हुए दरवाजा तोड़ दिया।

महिला का आरोप है कि आरोपितों ने उनके साथ और उनकी 27 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौच और हाथापाई की। जब तक पुलिस पहुंची, सभी आरोपी फरार हो चुके थे। इस मामले में भी पुलिस ने छेड़छाड़, तोड़फोड़ और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

कांग्रेस ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई नेता पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है और एनएसयूआई की तहरीर पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। बाद में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, तारा चंद्र जोशी, निर्मल रावत, मोहन देवली सहित कई नेता मौजूद रहे।