उत्तराखंड

दरोगा भर्ती धांधली मामले में विजिलेंस ने पूछताछ की शुरू , जल्द ही हो कुछ लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

n549507188169797223139145c93fb766b314b231cc84e1a8b3b02a06346f3dfd2a05820385b366bc7b577d

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

दरोगा भर्ती धांधली के प्रकरण में विजिलेंस ने 6 लोगों से पूछताछ की हैं विजिलेंस जल्द ही आरोपियों और दरोगाओं को भी पूछताछ के लिए बुला सकती हैं। साथ ही कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हो सकती हैं।

बता दें कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई भर्तियों की जांच में बीते वर्ष दरोगा भर्ती धांधली का भी खुलासा हुआ था। जिसमें यह पता चला था कि 339 पदो के लिए 2015 में हुई सीधी भर्ती में 30 से भी अधिक दरोगा नकल करके पास हुए थे। परीक्षा पंतनगर विश्वविद्यालय के माध्यम से आयोजित की गई थी।

शुरुआती जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने विश्वविद्यालय के नरेंद्र सिंह जादौन , हाकम सिंह, आरएमएस कंपनी के मालिक समेत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि जांच में परीक्षा आयोजित कराने वाले कुल छह लोगों के नाम सामने आए हैं। इन लोगों को शनिवार को विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया था। सुबह करीब 10 बजे से शाम छह बजे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद रविवार को भी इन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए भी उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही कुछ दरोगाओं से भी जल्द पूछताछ हो सकती है।

यह भी पढ़े   अल्मोड़ा- CM Pushkar Singh Dhami कल अल्मोड़ा में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Related posts

अल्मोड़ा में कांग्रेस ने दिया धरना कहा न सड़क न स्वास्थ्य सुविधाएं

Newsdesk Uttranews

कार्यकर्ता ही संगठन की जान हैं सम्मान हैं- बीजेपी (BJP) हवालबाग मंडल के प्रशिक्षण में संगठन की मजबूती पर बनी एक राय

Newsdesk Uttranews

नियम विरुद्ध चल रहे मेडिकल स्टोर किए गए सील(seals)