विद्युत जामवाल चले हॉलीवुड, डील हुई फाईनल

हिंदी सिनेमा का एक्शन सितारा विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में चमकने जा रहा है। फिल्म ‘मॉन्स्टर हंटर’ की रिलीज के समय से एक्सक्लूसिव बातचीत करते…

7844837b839fc050a340d998b94ed129

हिंदी सिनेमा का एक्शन सितारा विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में चमकने जा रहा है। फिल्म ‘मॉन्स्टर हंटर’ की रिलीज के समय से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए इसके हीरो टोनी जा ने विद्युत जामवाल संग जोड़ी बनाने की जो इच्छा जाहिर की थी, वह जल्द पूरी होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलीवुड में टोनी जा का काम देखने वाली एजेंसी ने ही अब विद्युत जामवाल को भी साइन कर लिया है।

विद्युत जामवाल ने अपना करियर दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन के गुर्गे के तौर पर शुरू किया और फिर वहां वह फिल्मों में मेन विलेन भी बने। टोनी जा ने उनको लेकर जो कहा, उसका पता चलने पर विद्युत ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि टोनी जैसे मशहूर एक्शन सितारे ने उनका काम नोटिस किया।

विद्युत जामवाल के बारे में चर्चा चलने पर टोनी जा कहते हैं, ‘मैं तो उनके एक्शन दृश्यों का दीवाना हूं। मैंने उनका नाम भी सुना है और उनका एक्शन भी देखा है। मैं तो आशा करता हूं कि किसी दिन हम दोनों साथ काम कर सकें।’ ये बात टोनी जा ने उसी इंटरव्यू के दौरान कही  थी जिसमें उन्होंने किसी फिल्म में हनुमान का किरदार करने की इच्छा भी जाहिर की थी।

टोनी जा की तरह ही विद्युत जामवाल ने भी अपना नाम बड़े परदे पर धीरे धीरे जमाया है। उनकी ‘कमांडो’ सीरीज की फिल्मों के अलावा फिल्म ‘जंगली’ ने भी उनकी तरफ विश्व सिनेमा का ध्यान आकर्षित किया। इन फिल्मों की शोहरत हॉलीवुड तक पहुंची तो अमेरिकी मैनेजमेंट व प्रोडक्शन कंपनी वंडर स्ट्रीट ने विद्युत जामवाल से साल की शुरुआत में ही संपर्क किया। ये बातचीत कई दौर की वार्ता के बाद अब फाइनल हो चुकी है कि वंडर स्ट्रीट ने विद्युत जामवाल को अपने टैलेंट के तौर पर साइन कर लिया है।

खास बात यहां ये भी नोट करने लायक है कि ये डील फाइनल करने से ठीक पहले विद्युत जामवाल ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है। एक्शन हीरो फिल्म्स नाम की इस कंपनी के तहत विद्युत जामवाल की योजना अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हिंदी एक्शन फिल्में बनाने की है। इसी योजना के तहत वह वंडर स्ट्रीट से जुड़े हैं। वंडर स्ट्रीट ही अब विदेशी फिल्म कंपनियों में उनका प्रतिनिधित्व करेगी। वंडर स्ट्रीट कंपनी को क्रिस्टीन होल्डर व मार्क होल्डर संचालित करते हैं। उनके मुताबिक अब समय आ गया है जब विद्युत जामवाल की अद्भुत प्रतिभा को दुनिया के बाकी देशों के सिनेदर्शक भी पहचानें। वंडर स्ट्रीट ही थाइलैंड के एक्शन स्टार टोनी जा का काम भी देखती है। उम्मीद की जा रही है कि वंडर स्ट्रीट जल्द ही टोनी जा और विद्युत जामवाल को एक साथ कैमरे के सामने लाने में कामयाब रहेगी।

टोनी जा ने भारतीय सिनेमा से अपने लगाव का खुलासा साल के शुरूूआत में किया था। उनके मुताबिक, ‘भारतीय सिनेमा मुझे बहुत पसंद है। मुझे ‘बाहुबली’ फिल्म बहुत अच्छी लगी। मैं जब भी मौका मिलता है, भारतीय सिनेमा देखता हूं। मुझे वहां के अभिनेता भी बहुत अच्छे लगते हैं, खासतौर से शाहरुख खान और आमिर खान।’ भारत में पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनने के चलन की वापसी पर चर्चा के क्रम में टोनी जा ने कहा, ‘मुझे किसी पौराणिक गाथा के दानव से भिड़ना हो तो मैं तो उसी युग के किसी सुपरहीरो जैसा ही बनना चाहूंगा। मैं हनुमान बनना चाहूंगा। मैं हनुमान बनकर इन सारे दानवों को हरा सकता हूं। सच कहूं, तो मुझे हनुमान से प्यार भी बहुत है। वह शक्तिशाली होने के साथ साथ बुद्धिमान भी हैं और शक्ति का सही प्रयोग करने का संयम भी रखते हैं। हनुमान मेरे पसंदीदा पौराणिक चरित्र रहे हैं।‘