यूपी के बलिया से एक युवक ने प्रेम में पागल होकर प्रेमिका के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगा ली। उसके आग लगाते ही हर तरफ अफरा तफरी मच गई। लपटो से घिरा युवक खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ता रहा। इसके बाद किसी तरह आग बुझाई गई।
युवक कई दिनों से लड़की के परिजनों पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। यह मामला फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव का है। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया पूरी घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आमडारी निवासी 25 वर्षीय फैयाज अहमद का एक किशोरी से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिजन इसमें रोड़ा अटका रहे थे। गुजरात में काम करने वाला युवक रात गांव आया था। बताया जाता है कि सुबह वह हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर लड़की के घर के सामने पहुंचा और परिजनों पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
वह परिजनों को पेट्रोल दिखाकर खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा लेकिन जब किशोरी के घर वाले इस दबाव में नहीं आए तो उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डाला और माचिस जलाने की कोशिश करने लगा।
परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास किया इसी बीच माचिस की चिंगारी पहले जमीन पर गिरी और फिर पेट्रोल पर पड़ी जिससे आग भड़क गई और युवक झुलस गया युवक के कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया और वह तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगा
लपटों से घिरे युवक को देख हड़कंप मच गया। किसी तरह लोगों ने आग बुझाई। आग बुझाते ही बुरी तरह जला युवक जमीन पर धड़ाक से गिर पड़ा। उसको अस्पताल पहुंचाया।
इस सम्बंध में एसओ अजय त्रिपाठी का कहना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि युवक के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
