सार्वजनिक स्थान पर कपल की अश्लीलता का वीडियो वायरल, पुलिस से कार्रवाई की मांग

Advertisements Advertisements बेंगलुरु की सड़कों पर इन दिनों कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ करता था। अब प्यार का…

n66612725417484401076019b5ed694dc1bb85b2f53b14b2c5a8bba7cf83b877702455e0c9cf1c9d493fdfc
Advertisements
Advertisements

बेंगलुरु की सड़कों पर इन दिनों कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ करता था। अब प्यार का इजहार छुपकर नहीं किया जा रहा बल्कि खुलेआम किया जा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया।

ये वीडियो शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़क ट्रिनिटी रोड पर फिल्माया गया। पीछे से आ रही एक कार में बैठे लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। सामने चल रही कार की सनरूफ से एक लड़का और लड़की बाहर निकले हुए थे। दोनों बीच सड़क पर एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे थे। ये सब इतना खुल्लम खुल्ला था कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हुआ। कुछ लोग हैरानी से देख रहे थे तो कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि यह हरकत न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि सड़क पर चलने वाले बाकी लोगों के लिए खतरा भी बन सकती थी। वीडियो में दिख रही कार पर कर्नाटक की नंबर प्लेट लगी हुई है। लोग इसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी मान रहे हैं और सार्वजनिक जगहों पर मर्यादा तोड़ने की कोशिश बता रहे हैं।

कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बेंगलुरु पुलिस को टैग किया है और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है और लोग लगातार इस तरह की घटनाओं पर सख्ती की बात कर रहे हैं।

जिस तरह से इस कपल ने सड़क पर सबके सामने ये सब किया उसने साफ कर दिया कि अब लोग न शर्म कर रहे हैं न किसी नियम कानून की परवाह। वीडियो देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसी हरकतों पर लगाम कब लगेगी।