Video: हालात का जायजा लेने गए विधायक फंसे नदी के बहाव में फिर ऐसे बची जान, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया बादल फटने के…

Pi7compressedScreenshot 20250830 165724 Dailyhunt

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया बादल फटने के बाद अपने क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे, तभी वह पानी से भरा नाला पार करने की कोशिश करने लगे। तब एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

सुरेश गड़िया के गनर का पैर अचानक फिसल गया और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दे की हाल ही में उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है जिसके बाद बागेश्वर जिले में भी बादल फटा और हर इलाका जलमग्न हो गया। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी बीच करकोट के विधायक सुरेश गड़िया आपदा प्रभावित गांव का हाल जानने पहुंचे थे और इसी दौरे के दौरान ये हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि सुरेश गड़िया को एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों ने रस्सियों की मदद से नाला पार करवा दिया था, लेकिन उनके गनर का पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया।


हादसे के बाद मौके पर मौजूद गर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया और कुछ दूरी पर जाकर उसको सुरक्षित बचा लिया। गनर काफी दूर तक बहता गया अगर मौके पर मौजूद लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की होती तो उसकी जान भी जा सकती थी। हादसे में विधायक का मोबाइल और गनर की कार्बाइन गन बह गई।


विधायक ने इस हादसे के बाद एसडीआरएफ के जवानों की काफी तारीफ की और कहा मैं अपने गनर की सुरक्षा के लिए इन कर्मियों का आभार व्यक्त कर रहा हूं उनकी तुरंत कार्रवाई के कारण इतना बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया और आप सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।