VIDEO: अनंतपुर स्कूल में उबलते दूध के बर्तन में गिरने से बच्ची की मौत, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक पल

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अंबेडकर गुरुकुल स्कूल की रसोई में 17 महीने की बच्ची अक्षिता खेलते समय उबलते दूध के बर्तन में गिर गई…

n6827243031758896205192f8c2aa7d6338b17710cc6a7f446f5ce2b3abc524dac3532c22b3a35b0737334a

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अंबेडकर गुरुकुल स्कूल की रसोई में 17 महीने की बच्ची अक्षिता खेलते समय उबलते दूध के बर्तन में गिर गई और गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गई। यह हादसा शनिवार 20 सितंबर को हुआ जब बच्ची अपनी माँ के साथ स्कूल आई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षिता बिल्ली का पीछा करते हुए रसोई में चली गई और अचानक लड़खड़ाकर दूध के बर्तन में गिर गई। उसके बाद भाप उठती देख वह खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही।

अक्षिता की माँ कृष्णा वेणी तुरंत दौड़कर उसे बाहर निकालने लगी और उसे अनंतपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ से बच्ची को गंभीर हालत में कुरनूल सरकारी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने तमाम प्रयास किए लेकिन गंभीर रूप से जलने के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

रिपोर्ट में बताया गया कि मृत बच्ची अक्षिता कृष्णा वेणी की बेटी थी और वह स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थी। घटना वाले दिन जब माँ ड्यूटी पर गई थी तो बच्ची खेलते हुए पास ही थी और इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घट गया।

https://x.com/TNestham/status/1971468520975446068?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1971468520975446068%7Ctwgr%5Ed9b3530e22d2817809082f168e49f98937d8db3c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F