अल्मोड़ा, 20 जून 2021- पिथौरागढ़ सीमा से लगे सेराघाट पुल के पास अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग में सड़क किनारे एक पहाड़ी देखते ही देखते दरक(cracked hill) गई।
जिस समय यह घटना हुई उस वक्त सड़क पर वाहन चल रहे थे, सेराघाट पुल से कुछ आगे यह घटना हुई और लोगों के देखते ही देखते एक बड़ी पहाड़ी जमींदोज (cracked hill)हो गई। और सड़क भी मलबा आने से बंद हो गई। इस दौरान पत्थर की चपेट में आकर कुछ वाहनों को नुक़सान भी पहुंचा है।
पहाड़ी टूटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। में बोल्डर आने से अल्मोड़ा बेरीनाग थल मोटर मार्ग भी मार्ग बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार प्रशासनिक दृष्टि से यह क्षेत्र पिथौरागढ़ जिले में आता है लेकिन दोनों जिलों के सैकड़ों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं और कई वाहन सड़क बंद हो जाने के कारण फंस गए हैं। कुछ वाहनों को जमराडी खैलसीर से रूट से डाइवर्ट कर भेजा जा रहा है।

