वैभव सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में मिली रणजी टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी

वैभव सूर्यवंशी को बिहार की रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम में उप-कप्तान बनाया गया है और टीम की कमान सकीबुल गनी संभालेंगे। 15 अक्टूबर से शुरू…

n6848933721760362445547deb4304b4bde24ba2c8778716aae7c14072f937d6a59fccd85ca9ac6e8d21f87

वैभव सूर्यवंशी को बिहार की रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम में उप-कप्तान बनाया गया है और टीम की कमान सकीबुल गनी संभालेंगे। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले दो राउंड में वैभव अपने अनुभव और युवा जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। 14 साल की उम्र में भारत अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाए थे। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। टी20 और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। 14 साल की उम्र में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाने के बाद वैभव ने अपने कौशल का परिचय दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच यूथ वनडे में उन्होंने 71 की औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली लेकिन अपने आखिरी यूथ टेस्ट में वैभव सिर्फ 20 और 0 रन ही बना सके। अब रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए वे अपनी क्षमता और साख को मजबूत करने की उम्मीद करेंगे। वैभव ने सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और दस पारियों में उनके नाम सौ रन दर्ज हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन है।

बिहार की रणजी टीम में पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी, वैभव सूर्यवंशी, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार शामिल हैं।