shishu-mandir

उत्तराखंड रणजी टीम का नागपुर में उत्तराखंडी प्रवासियों ने किया भव्य खैरमकदम,स्वागत समारोह में दिखी उत्तराखंडी संस्कृति

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
n1
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज डेस्क—: उत्तराखंड की पहली रणजी टीम के नागपुर पहुंचने पर रविवार को वहां के उत्तराखंडी प्रवासियों ने स्वागत और सम्मान किया। पहली दफा रणजी में खेलने वाली उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया और अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। जो ना सिर्फ टीम बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है। खिलाड़ियों के मनोबल और उत्साह को बढ़ाने के लिए नागपुर आगमन पर प्रवासी उत्तराखंडी परिवारों ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।

new-modern
gyan-vigyan
n2 1


समारोह और रात्रिभोज हेरिटेज होटल में हुआ, जहां उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने तिलक लगाकर टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया। उसके बाद टीम के कोच भास्कर पिल्ले, मैनेजर दीपक मेहरा और सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनाकर अभिवादन किया गया। प्रवासियों ने उत्तराखंडी वेश-भूषा में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया और खिलाड़ी भी पहाड़ी गानों पर जमकर झूमे। संचालन प्रभा ललित सिंह ने किया। कार्यक्रम में ललित सिंह रौतेला, राजेंद्र नेगी, ममता नेगी, शिव सिंह बिष्ट, गोविंदी बिष्ट, ललित ठाकुर, संदीप नेगी, बबीता नेगी, प्रदीप नेगी, खुशाल किरौला, कपिल अवस्थी, नीलम आदि लोग मौजूद थे। आयोजन में बीसीएन ग्रुप के मज़हर शेख ने योगदान दिया।

saraswati-bal-vidya-niketan
n2