Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज होगी झमाझम वर्षा, बूंदाबांदी के हैं आसार लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बौछारो का दौर जारी है। शाम को ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है जिससे कई लोगों की…

n6639462001747017505826dddcc4caedbebfa0ee40727ed05799c2ef2979a0b0ac5166c924ca9b1174d857

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बौछारो का दौर जारी है। शाम को ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है जिससे कई लोगों की कठिनाइयां भी बढ़ गई है। कहीं पेड़ गिरने से तो कहीं सड़कों पर मलबा आ जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।


पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है हालांकि देहरादून समिति आसपास के क्षेत्र में धूप निकली हुई है। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है।


मौसम विभाग के अनुसार, आज से वर्षा का क्रम कुछ धीमा पड़ सकता है। आंशिक बादल छाने के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।


रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही धूप खिली रही हालांकि दोपहर के बाद कहीं-कहीं बादल छाए रहे थे लेकिन वर्षा नहीं हुई। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ था।


वही पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल रहे कुमाऊं में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान मुक्तेश्वर व आसपास के क्षेत्रों में 50 मिलीमीटर तक वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि, शनिवार शाम को दून में भी 40 मिमी, धनोल्टी में 55 मिमी, मसूरी में 20 मिमी वर्षा हुई।


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में हल्की हल्की वर्षा भी हो सकती है। खासकर देहरादून में बूंदाबांदी होगी। अगले कुछ दिनों में तापमान में तेजी रहेगी।