uttarakhand- नदी में गिरा वाहन , चालक की मौत

uttarakhand news 4 december 2020 पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। ब्रेकिंग—…

uttarakhand news 4 december 2020

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है।

ब्रेकिंग— रोड रोलर की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत (Death)


जानकारी के मुताबिक स्कोर्पियो वाहन संख्या यूके 04 के 4801 धारचूला से दोबाट की ओर जा रहा थ कि अचानक वाहन नीचे नदी में गिर गया । धटना शुक्रवार सुबह 5ः30 बजे की है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा राहत बल की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को निकाला गया। कि अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक का नाम धारचूला निवासी देवराज सिंह गर्ब्याल (50) पुत्र त्रिलोक सिंह गर्ब्याल बताया जा रहा हैं।


मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये है।

Uttarakhand— यहां अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा, मचा हड़कंप

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें