उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में हुई लूट के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया वहीं तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने घेरा बंदी करके गिरफ्तार किया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक लूट की घटना हुई थी जिसके पास पुलिस लगातार आरोपियों के तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध व्यक्ति संजय वन में मौजूद है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस की नजर तीन बदमाशों पर पड़ी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। खुद को फंसता हुआ देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।
बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद पुलिस में भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। पुलिस कार्रवाई में आरोपी रेहान और अरमान के पैर पर गोली लग गई और वो घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।
इस बीच तीसरा आरोपी भी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में थी लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में घायल हुए दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस इन लोगों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
