उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसे देखते हुए देहरादून में स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसील में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि देहरादून जनपद में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है जिसको देखते हुए जनपद में आज यानि 16 सितंबर दिन मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
भारत मौसम विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में आज बारिश की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग में चेतावनी देते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने 16 सितंबर यानी मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट विकासखंड में कक्षा 1 से 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की अवकाश की घोषणा की है।
हालांंकि वहीं, 16 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 6 और कक्षा 9) यथावत संपादित की जाएगी।
देहरादून जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है जिसके मद्देनजर जिले में आज यानी 16 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
