Uttarakhand News: मसूरी में हुआ चमत्कार 50 मीटर गहराई में गिरी शख्स की कार, जिंदा बच निकला युवक

मसूरी से देहरादून लौटते समय रविवार के दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बलेनो कार अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर गहराई में…

Horrific accident in Uttarakhand: Boulders fell on Bolero loaded with passengers, 2 killed – 3 injured

मसूरी से देहरादून लौटते समय रविवार के दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बलेनो कार अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर गहराई में जाकर गिरी यह हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पुलिस की तत्परता से एक 28 वर्ष से युवक की जान बच गई।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद कोलूखेत पुलिस इंचार्ज महिपाल रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई में गिरे युवक का रेस्क्यू किया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया। सूरी पुलिस ने बताया कि एक सिल्वर कलर की बलेनो कार यूके-07 डीवाई-0778 सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी।


कार में अकेले पंकज मेहता(28) निवासी श्यामपुर, अंबीवाला, प्रेमनगर, देहरादून सवार थे। युवक को सिर में गंभीर चोटें आई थीं और वह बुरी तरह से घायल अवस्था में कार के भीतर फंसा हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए आपदा बचाव की मदद से युवक को खाई से बाहर निकाल लिया और 108 एम्बुलेंस से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, रफ्तार नियंत्रित रखें और मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा करें।