उत्तराखंड में बिल लाओ इनाम पाओ मेगा लकी ड्रा के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया है। नैनीताल की सोनी और टिहरी के जसपाल रावत ने इलेक्ट्रिक कर जीत ली है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना राज्य में लगातार जारी रहेगी।
मेगा लकी ड्रॉ में 2 विजेताओं ने इलेक्ट्रिक कार, 16 विजेताओं ने कार, 20 विजेताओं ने ई-स्कूटर, 50 विजेताओं ने मोटरसाइकिल, 100 विजेताओं ने लैपटॉप, 200 विजेताओं ने स्मार्ट टीवी, 500 विजेताओं ने टैब, तथा 1000 विजेताओं ने माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार जीते।
उत्तराखंड बुलाओ इनाम पाव योजना के तहत प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं द्वारा सामान खरीदते वक्त जीएसटी बिल आया होगा। उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना 1 सितंबर 2022 से उत्तराखंड में लागू की गई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा बिल लाओ इनाम पाओ के अंतर्गत लकी ड्रॉ निकाला।
राज्य कर विभाग, उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1888 लकी ड्रॉ विजेता चुने गए।मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना अभी भी राज्य में जारी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर नवाचार ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना और ऊर्जा दी है।
वर्ष 2022 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जनभागीदारी को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने का प्रयास किया गया। इस योजना के तहत 650000 बिलो के माध्यम से 283 करोड रुपए का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया।
इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को भी बढ़ावा मिला और राज्य की राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि हुईह यह योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से व्यवसाईयों को सहूलियत भी मिलेगी। राज्य सरकार व्यापार तंत्र को और आधुनिक कुशल व पारदर्शी बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापार उद्यम और रचनात्मकता को साथ में लेकर लोगों ने नया विश्वास पैदा किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार मुक्त व भयमुक्त वातावरण में आज व्यापारी वर्ग पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना” के माध्यम से राज्य में निवेश और उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। राज्य के राजस्व वृद्धि की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राज्य में वित्तीय प्रबंधन में नवाचार, संसाधनों के मितव्ययी उपयोग और नवाचारों के अधिकतम प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की कि प्रत्येक खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
