उत्तराखंड सरकार का वीर सैनिकों को सम्मान, परमवीर चक्र विजेताओं को मिलेगा अब डेढ़ करोड़ का अनुदान

देहरादून से बड़ी खबर आई है जहां कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों को लेकर एक बड़ा फैसला…

1200 675 24667960 thumbnail 16x9 cmdhami

देहरादून से बड़ी खबर आई है जहां कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली सम्मान राशि को सीधे पचास लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया है। अब इन्हें हर साल तीन लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी जाएगी। यह फैसला गुरुवार यानी पच्चीस जुलाई को लिया गया जो देश के लिए बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि अगले ही दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने यह ऐलान अपने पिता सूबेदार शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि पर किया। इस मौके पर खटीमा में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां उन्होंने खुद मंच से यह घोषणा की। इसके बाद सैनिक कल्याण विभाग ने इस पर प्रस्ताव तैयार किया और मुख्यमंत्री के पास भेजा जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी। इससे पहले साल दो हजार बाईस में जून महीने में सरकार ने इस राशि को तीस लाख से बढ़ाकर पचास लाख किया था और अब उसमें एक करोड़ की सीधी बढ़ोतरी कर दी गई है।

सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाएं हमारे बहादुर जवानों की वजह से सुरक्षित हैं। उनकी बहादुरी और बलिदान की जितनी सराहना की जाए कम है। उत्तराखंड ने देश को कई वीर जवान दिए हैं और यह सिर्फ देवभूमि नहीं बल्कि वीरभूमि भी है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सैनिक का जीवन अनुशासन सेवा और त्याग की मिसाल होता है। राज्य सरकार हमेशा से ही सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

बता दें कि साल उन्नीस सौ निन्यानवे में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के पचहत्तर जवानों ने शहादत दी थी। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को पीछे खदेड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। तब से हर साल छब्बीस जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार मुख्यमंत्री धामी ने उससे पहले ही ऐसा ऐलान कर दिया जिससे सैनिकों और उनके परिवारों को राहत मिली है और पूरे प्रदेश में इस कदम की तारीफ हो रही है।