shishu-mandir

क़ृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली, स्याल्दे में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

स्याल्दे। क़ृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली, स्याल्दे मे उत्तराखंड राज्य स्थापना की 21वी वर्षगाँठ अति हर्षोल्लास एवं परंपरागत तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ चित्रकला प्रतियोगिता से किया गया जिसमे उत्तराखंड के पारम्परिक लोक कला को छात्रों द्वारा बोर्ड पर उकेरा गया।

new-modern
gyan-vigyan

इसी क्रम में छात्राओं ने पारम्परिक परिधानो मे उत्तराखंड लोकगीत “बेडू पाको बारोमासा” मे मनमोहक प्रस्तुति दी। सहायक अध्यापक कुलदीप चंद्र ने उत्तराखंड के नक़्शे को ज़मीन पर उकेरा और छात्रों को उत्तराखंड के मण्डल,जिले,विकासखंडो तथा अन्य भौगोलिक जानकारी से अवगत कराया, जोकि शिक्षा एवं अधिगम की दृष्टि से रुचिकर एवं नावाचारी प्रयोग रहा तथा पूरे आयोजन मे आकर्षण का केंद्र रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने सभी छात्रों शिक्षकों एवं कार्मिको के साथ मिलकर केक काटा तथा अपने राज्य उत्तराखंड की उन्नति कामना की गयी। उन्होंने उत्तराखंड तथा हमारी परंपराओ से जुड़ने के महत्व के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

छात्र छात्राओं ने “मेरा जनपद मेरी वाटिका” के अंतर्गत वृक्षारोपण कर विभिन्न विकासखंडो के नाम के पौधे लगाए। सभी के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय तथा आस पास मे साफ सफाई की गयी। छात्र छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन मोहन चंद्र पंचोली ने किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो एवं शहीदो को नमन किया गया। इस दौरान भुवन जोशी, कुलदीप चंद्र, एन एस बिष्ट, विजय गैरा, पुनीत भारतीय, सौरव कुमार, ए एस बिष्ट, माया नेगी, कुलदीप मेहता, गणेश नेगी, प्रताप रजवार, सुनील रावत आदि उपस्थित रहे।