देहरादून, 27 अगस्त 2021— रानीपोखरी में ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बहने की सूचना आ रही है।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम को मुस्तैद कर दिया गया है हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है । लेकिन एक कार सवार व्यक्ति के चोटिल होने की सूचना आ रही है।
see here
बताते चले कि उत्तराखंड में वर्षा के चलते कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी है। प्रशासन की जानकारी के अनुसार पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे बह गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे।
अब पुलिस ने पुल पर पूरी तरह से आवाजाही को बंद करा दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं।
SDRF की टीम मौके पर है और लोगो को सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीक जाने से रोका जा रहा है।


