तहसील पौड़ी के खातस्यूं पट्टी स्थित श्रीकोट गांव के एक दंपती की जहरीला मशरूम का सेवन करने से मौत हो गई है। तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा का कहना है कि श्रीकोट गांव निवासी बुजुर्ग महावीर सिंह व उनकी पत्नी सरोजनी देवी ने 10 अगस्त की शाम को मशरूम खाया था।
जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। हालत ज्यादा खराब होने के बाद स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सरोजनी देवी की मौत हो गई जबकि उपचार के दौरान महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में अब महावीर सिंह की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि महावीर सिंह जीआईसी उरेगी से परिचर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। सरोजनी देवी ग्रहणी थी। उनके दो बेटे हैं। इनमें एक दिल्ली और एक देहरादून में प्राइवेट नौकरी करता है।
