देहरादून। 15 जून 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 274 नए केस सामने आए जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। आज 515 लोग संक्रमण से स्वास्थ्य भी हुए हैं।
वर्तमान तक राज्य में 337449 लोगों मेंं कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया जिसमें से 321064 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 6985 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 3642 एक्टिव केस हैं।
आज अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 12, चमोली में 07, चंपावत में 10, देहरादून में 57, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 06, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल 16, उधम सिंह नगर में 17, उत्तरकाशी में 26 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

