shishu-mandir

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा हुई प्रारंभ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से वैदिक मंत्र जाप एवं पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मंगलवार को इस अवसर पर गंगोत्री धाम में गढ़वाल आयुक्त डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह, रावत मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सेमवाल तथा यमुनोत्री धाम में विधायक केदार सिंह रावत, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव मुक्तेश्वर उनियाल आदि हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मौजूद होकर दर्शन किए।

new-modern
gyan-vigyan

गंगोत्री, यमुनोत्री धामों के साथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को भव्य एवं सुविधाजनक बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए हैं। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, आवास, भोजन, यातायात तथा सुरक्षा आदि के लिए उचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अनेकों श्रद्धालुओं के उत्तराखंड आगमन की संभावना है।

saraswati-bal-vidya-niketan